दामिनी

Last updated on Thursday, August 22nd, 2019

दामिनी वेदना झकजोर गयी हो
आत्म मंथन के लिए
छोड़ गई हो
कब तक देखें
मरते हुए, नारी को
गाँवो से लेकर
शहर की सड़को तक
खेत से लेकर ,दफ्तर तक
फबतियाँ कसते, देश -द्रोहियों को
समानता की बाते करने वाले नेता को
आखिर कब तक ?
एक सवाल जहन में छोड़ गई हो
शहादत तुम्हारी,
खेले ना कुछ लोगो के हाथो में,
काम आ जाये बस ,
बहन -बेटी की अस्मत बचाने में ,
जीवन बलिदान कर ,
खोल दी आँखे ,तुमने जन- जन की ,
नारी लज्जित ना हो 
अब मेरे वतन की, बेटी मेरे वतन की
दामिनी वेदना झकजोर गयी हो
आत्म मंथन के लिए
छोड़ गई हो
Share and Tag Karo #apniphysics
0 0 votes
Give Your Rating
Subscribe
Notify of
guest

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments