दर्द भी अँधेरा भी

Last updated on Thursday, August 22nd, 2019

अब तो आदत सी हो गयी है ,
तुम बिन जीने की। 
रिश्तो के दर्द भी,
अंधेरो में पीने की। 
हर शाम गिरता हूँ ,
उठता हूँ ,
कभी तेरी यादों में ,
कभी मयखानों से,
हाल अच्छा है ,
रहने दे अभी ,
रंग कई देखने हैं
बाकी,
तेरी तस्वीर के अभी। 
ढूँढता हूँ,
काली श्याह रातो में ,
रंगीन चश्मे लगाकर । 
टपकता ना हो ,
रिश्तो का दर्द जिससे ,
जगह 
बाकी तो नहीं अभी। 
और आदत सी हो गयी है 
अब तो ,
तुम बिन जीने की,
रिश्तो के दर्द भी,
अंधेरो में पिने की ॥


Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Apni Physics

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading