Last updated on Thursday, August 22nd, 2019
तुम उड़ो खुले जहान में
चाहे जहाँ जी भर के
आके बैठना मगर
मेरे घर कि छत पे
दीदारे अक्ष तेरा
करता रहूँगा
मेरी जिंदगी की शाम ना
हो जाये जब तक
चाहो तो एक नज़र देख लेना
मेरे इश्क़ की हैसियत क्या है ?
बता देना
और नाचीज़ की फितरत भी
है पाक मोहब्बतें सकून
ऐ कातिल !
इस इश्क़ में तू चाहे जितने इम्तिहान लेना
इस इश्क़ में तू चाहे जितने इम्तिहान लेना
चाहे जहाँ जी भर के
आके बैठना मगर
मेरे घर कि छत पे
दीदारे अक्ष तेरा
करता रहूँगा
मेरी जिंदगी की शाम ना
हो जाये जब तक
चाहो तो एक नज़र देख लेना
मेरे इश्क़ की हैसियत क्या है ?
बता देना
और नाचीज़ की फितरत भी
है पाक मोहब्बतें सकून
ऐ कातिल !
इस इश्क़ में तू चाहे जितने इम्तिहान लेना
इस इश्क़ में तू चाहे जितने इम्तिहान लेना