Last updated on Thursday, August 22nd, 2019
सितम्बर महीने से ही जब लोगो के पास जिओ सिम आ गये थे तो सबसे बड़ी उत्सुकता You Tube पर फ्री विडियो देखने की रही। ये एक ऐसा सोर्स था जिसका बड़ा ही लिमिटेड यूज़ हो रहा था, मात्र वो भी शहरो में । You Tubers अपनी विडियो उस आम जनता तक नहीं पहुँचा पा रहे थे। लेकिन जिओ के आते ही वो रास्ता साफ़ हो गया और अचानक से You Tube को यूज़ करने वाले बढ़ गए तो सीधी सी बात है की subscribers भी बढ़ेंगे और ऐसा ही हुआ November 2016 तक ।
दुसरा फायदा ये भी हुआ की अब लोगो को टेक्निकल reviews वाली विडियो आसानी से मिलने लगी और दिवाली के समय में इसका प्रोडक्ट comparison में भी यूज़ हुआ सो एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का भी में अनुमान लगा सकता हूँ की बढ़ी होगी। तो अब You Tubers ने Advertisement से भी इनकम की और एफिलिएट मार्केटिंग से भी earn किया, और ऐसा इंडिया में पहली बार हुआ ।
एक विश्वास लोगो के मन में ये है की You Tube से earning होती है, कैसे होती है ये नहीं जानते तो वो सर्च हुआ और ऐसी हिंदी की विडियो सामने आने लगी और वो हिट होने लगी, लोग नए -नए तरीके पैसा कमाने के बताने लगे , औए अपनी विडियो के views and earning बढ़ाने लगे । धीरे धीरे ये users को बात समाज में आने लगी की ये इनकम का अच्छा सोर्स हो सकता है और बहुत से टेक्निकल रिव्यु देने वाले यू तुबेर्स आ गए, और इसमे वो लोग ज्यादा हैं जो अपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेर या हार्डवेयर की शॉप रन कर रहे हैं।
तो कुल मिलाकर बात ये हुई की रिलायंस जिओ को अभी तक कोई फायदा हुआ या नहीं लेकिन You Tubers की तो चाँदी हो गयी और दूसरा इंडियन You Tubers का नंबर बढ़ गया । साथ ही लोगो को awareness भी बढ़ी ।
अब आप ये एनालिसिस देखिये इस विडियो में, भाई की जुलाई और अगस्त-२०१६ के बाद क्यों viewers का नंबर बढ़ा? क्यों लाखो सब्सक्राइबर्स जुड़ गए और कहाँ से आया ये ट्रैफिक? आप खुद बे खुद जान जायँगे इस विडियो को देखने के बाद। यहाँ मेरी एक रिक्वेस्ट है आपसे अगर आपके पास भी जिओ सिम है तो बस बिना रुके आप अपना विडियो चैनल बना लीजिये। और करिये अपनी मन की बात जो भी आप को अच्छा लगे बताईये लोगो को नयी नयी जानकारियां अपनी क्षेत्र की। साथ ही आप ये भी जान जाएंगे की आपके इन्टरनेट का खर्च तो आप आसानी से निकालने लगे साथ ही earning भी बढ़ा रहे हैं, आप इसको अपनी लाइफ का पार्ट बना लेंगे और हाँ अगर कोई हेल्प चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स पर अपनी मैसेज टाइप कीजिये बस । मै आपकी हेल्प करूँगा। बस बना दीजिये इंडिया को digital India।